
हेल इन असेल ने PPV से पहले का आखिरी RAW मैच खेला गया. आज के RAW में ज्यादातर सुर्खिया क्रिस जेरिको ने बटोरी. क्रिस जेरिको और उनके स्टुपिड इडियट्स नामों की लिस्ट के वजह से आज हमे थोड़ा मनोरंजन देखने को मिला.
उसके अलावा आज ब्रॉक लेसनर की रिंग में वापसी हुई. लेकिन अपने घर में ही ब्रॉक लेसनर को लोग गोल्डबर्ग के सपोर्ट में देखने को मिले.
साशा बैंक्स और शार्लोट के बीच करार हस्ताक्षर में मिक फॉली के द्वारा हमे आज एक उनका बेहतरीन भाषण सुनने को मिला. पहली बार हेल इन अ सेल मैच खेलने से पहले मिक फॉली ने साशा बैंक्स और शार्लोट को चेतावनी दी.
आखिर में आज केविन ओवेन्स ने सेथ रोलिंस को बुरी तरह मारा. सेथ रोलिंस को काफी चोट भी लगी, और हेल इन अ सेल मैच से पहले ये उनके लिए अच्छी खबर नहीं हैं.
आज रॉ में रुसेव और यूएस चैम्पियन रोमन रेन्ग्स ने बस बैकस्टेज से प्रोमो किए लेकिन वे रिंग में नहीं आए. लेकिन हेल इन अ सेल मैच से पहले रॉ के बाद आज फिर रोमन रेन्स और रुसेव के बीच मुकाबला खेला गया.
आज रॉ के बाद, रोमन रेन्स और रुसेव के बीच मैच खेला गया. ये मैच अच्छा रहा, और दोनों ने रिंग में अच्छा प्रदर्शन किया. रोमन रेन्स ने रुसेव को स्पीयर देकर ये मैच जीता.
Dark Match #RomanReigns vs #Rusev Raw pic.twitter.com/JozxMjxmUh
— Roman (@Fileana2) October 25, 2016