मंदिर में शूटिंग के बाद दर्ज हुआ केस तो रवीना ने दिया जवाब

मुंबई। रवीना टंडन हाल ही में शूटिंग की वजह से मुश्‍किलों के घिर गई हैं। उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है। ओडिशा के लिंगराज मंदिर में रवीना शूटिंग कर रही थीं। शूटिंग के बाद मंदिर के अधिकारियों ने उनपर आरोप लगाते हुए खिलाफ शिकायत कराई है। अधिकारियों के मुताबिक रवीना ने मंदिर के नियमों का उल्‍लंघन किया है।

रवीना टंडन

भुवनेश्वर में रवीना ने रविवार को शूटिंग की थी। उनके खिलाफ आरोप लगाते हुए दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक रवीना ने ‘नो कैमेरा जोन’ में शटिंग की। इतना ही नहीं मंदिर परिसर में फोन ले जाने की अनुमति नहीं है उन्‍होंने मंदिर में फोन का भी इस्‍तेमाल किया गया है।

इस मामले पर वहां के DCP ने बताया कि पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। वहीं आरोपों पर रवीना की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। रवीना के मुताबिक मंदिर परिसर के अंदर र्कई लोगों के हाथ में मोबाइल फोन था। कई लोग वहां सेल्फी भी ले रहे थे। उन्‍हें इस बारे में कोई आइडिया नहीं था कि अंदर फोन लेजाना मना है। इतना ही नहीं मंदिर के जाने से पहले पुलिस ने उनकी तलाशी भी नहीं ली थी। इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि, ‘मेरी किसी की भावनाओं को आहत करने की मंशा नहीं थी।’

बता दें, शूटिंग के बाद सामने आई तस्‍वीरों की वजह से मामले ने तूल पकड़ा है।

यह भी पढ़ें: दुर्लभ बीमारी की चपेट में इरफान, स्वस्थ जीवन के लिए बॉलीवुड कर रहा प्रार्थना

मंदिर के मैनेजमेंट इंचार्ज राजीव लोचन परीदा ने इस मामले पर कहा कि, ‘सिर्फ सेवाकारियों को मंदिर के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति है। यह सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन का एक स्पष्ट मामला है। इस घटना ने भक्तों की भावनाओं को भी चोट पहुंचाई है।’

पुलिस के अलावा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

रवीना टंडन

रवीना टंडन

रवीना टंडन

LIVE TV