अफ़ग़ान जलेबी सुना होगा, अब ‘अफ़ग़ान फिरकी’ का जलवा भी पढ़ लो

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के 19 वर्षीय स्पिनर गेंदबाज राशिद खान को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। राशिद को ICC विश्वकप क्वालिफायर में वेस्टइंडीज और हालैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबलों के लिए टीम की कमान सौंपी गयी है। इस बड़ी उपलब्धि के साथ राशिद क्रिकेट के किसी भी प्रारुप में सबसे कम उम्र में कप्तान बनने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। राशिद खान के रिकार्ड्स…

राशिद खान के रिकार्ड्स

राशिद को नियमित कप्तान असगर स्तनिकजई की जगह अफगान टीम का नया कप्तान बनाया गया है। स्तनिकजई सर्जरी के लिए जिम्बाब्वे के एक अस्पताल में भर्ती हैं और वह लगभग दो सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।

यह भी पढ़ें :-महिला आईपीएल : मिताली राज ने कसी कमर, जानिए कब होगा आयोजन

इससे पहले राशिद खान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में भी पहला स्थान हासिल कर लिया। इसके साथ ही राशिद ने वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया हुआ है।

बता दें कि अफगानिस्तान को आईसीसी विश्वकप क्वालिफायर में वेस्टइंडीज और हालैंड के खिलाफ 27 फरवरी और एक मार्च को हरारे में मैच खेलने हैं। अफगान की टीम फिर इसके बाद चार मार्च को स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी।

यह भी पढ़ें :-दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, आस्ट्रेलिया सीरीज के बाद संन्यास लेगा ये दिग्गज

राशिद ने अफगानिस्तान के लिए अब तक 37 वनडे और 29 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 86 और 47 विकेट हासिल किए हैं।

गौरतलब है कि राशिद से पहले सबसे कम उम्र में क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में कप्तान बनने का रिकॉर्ड बरमूडा के रॉडनी ट्रॉट के नाम था जो 20 साल 332 दिन में कप्तान बने थे।

LIVE TV