शादी के सवाल पर Ranbir Kapoor ने दिया चौंकाने वाला जवाब
(कोमल)
Bollywood update: कपूर परिवार गुरुवार की रात को एक बार फिर साथ में आया था. सभी लोग राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) की आखिरी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए इकट्ठा हुए थे। राजीव कपूर की आखिरी फिल्म की स्क्रीनिंग भूषण कुमार (Bhushan Kumar) और आशुतोष गवारेकर (Ashutosh Gowariker) से होस्ट की थी. जिसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), नीतू कपूर (Neetu Kapoor), आदर जैन और रणधीर कपूर शामिल हुए थे. राजीव कपूर इस फिल्म से लंबे समय के बाद वापसी करने वाले थे. उनकी फिल्म का नाम तुलसीदास जूनियर है. जिससे वह करीब तीन दशक के बाद वापसी कर रहे थे।

दरअसल हाल ही में पूरा कपूर परिवार एक छत के नीचे एक साथ नजर आया था। मौका था दिवगंत एक्टर राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) की आखिरी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का। राजीव कपूर के जीवन की आखिरी फिल्म की स्क्रीनिंग को भूषण कुमार (Bhushan Kumar) और मशहूर फिल्म डायरेक्टर आशुतोष ग्वारिकर ने होस्ट की थी। इस दौरान रणबीर कपूर के साथ मॉम नीतू कपूर भी आईं नजर।

इस दौरान मीडिया ने रणबीर से शादी का सवाल पूछा तो पैपराजी को एक्टर ने मजेदार रिएक्शन दिया। दरअसल एक्टर से जब जाते समय मीडिया ने पूछा की शादी में मिलते हैं तो रणबीर ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में पूछा कि किसकी शादी में ? गौरतलब है कि इन दिनों हर तरफ रणबीर और आलिया की शादी की खबरें आ रही है और ऐसे में रणबीर का ये रिएक्शन फैंस को बेहद अलग लगा।

आपको बता दें कि आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आणि वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं रणबीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही फिल्म ‘शमशेरा’ में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाएंगे और इसके साथ ही गर्ल फ्रेंड आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रहमास्त्र में नजर आएंगे। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इन दोनों की शादी का। देखना दिलचस्प होगा कि इनकी शादी की आधिकारिक घोषणा कब होती है।