रामचरित मानस के विवाद से स्वामी प्रसाद मौर्य की रेटिंग बढ़ी, सपा नेता ने खेला दलित कार्ड

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने लखनऊ का नाम बदलने को लेकर फिर एक बयान दिया है जिसके बाद सियासी हलचल मचना लाजिमी है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने लखनऊ का नाम राजा लखन पासी के नाम पर रखने की मांग की है। BJP सांसद संगम लाल गुप्ता ने प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम से लखनऊ का नाम लखनपुर या लक्ष्मणपुर करने की मांग की थी, अब इसके बाद सपा नेता  ने लखनऊ का नाम बदलने की मांग को लेकर बयान दिया है।

लक्ष्मण यहां थे ही नहीं-स्वामी प्रसाद मौर्य 
सपा नेता से जब मीडिया ने सवाल किया कि आपको लक्ष्मण के नाम पर क्या आपत्ति है? इस पर स्वामी प्रसाद ने कहा लक्ष्मण यहां थे ही नहीं।उन्होंने कहा कि लखनऊ का नाम लखन पासी नहीं कर पा रहे हैं, तो पासी समाज की गौरव ऊंदा देवी के नाम कर दो,  जिन्होंने 1857 की क्रांति के दौरान लखनऊ में 36 अंग्रेजी सैनिकों को मार गिराया था।

कोई भी अपने धर्म को सनातन बता सकता है-स्वामी प्रसाद मौर्य
काशी में स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर कहा कि कोई भी अपने धर्म को सनातन बता सकता है ये विषय बहस का नहीं है, अपने धर्म की तारीफ करना कोई गलत बात नहीं है. सभी अपने-अपने धर्म को सनातन बताते हैं।

LIVE TV