ओडिशा का राजस्व चालू वित्त वर्ष 2017-18 में 23.33 फीसदी बढ़ा

ओडिशाभुवनेश्वर। चालू वित्त वर्ष (2017-18) में दिसंबर के अंत तक ओडिशा के राजस्व में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 23.33 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि राज्य से वित्तीय प्रदर्शन से पता चलता है कि चालू वित्त वर्ष (2017-18) में दिसंबर के अंत तक ओडिशा के राजस्व में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में राजस्व में करीब 23.33 फीसदी की वृद्धि हुई है, जोकि कर और गैर-कर संसाधनों से प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें:- नही रहे दुनिया को ‘ओल्ड मॉन्क’ से रूबरू कराने वाले कपिल मोहन

कर राजस्व दिसंबर तक 19,722 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में यह 15,239 करोड़ रुपये था।

इसी प्रकार समीक्षाधीन अवधि में गैर-कर राजस्व 5,291 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में यह 5,042 करोड़ रुपये था।

यह जानकारी मंगलवार को सचिवालय सम्मेलन हॉल में आयोजित मुख्य सचिव आदित्य प्रसाद पधी द्वारा की गई सभी सचिवों की समीक्षा बैठक से मिली है।

राजस्व उत्पादन के अनुरूप, साल 2017 के दिसंबर तक कुल सरकारी व्यय 59,572 करोड़ रुपये रहा, जबकि साल 2016 में दिसंबर तक यह 56,456 करोड़ रुपये था। इसमें करीब 5.52 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें:-अब ऑनलाइन मार्केट में उतरेगी पतंजलि, साथ देंगी ये बड़ी कम्पनी

राज्य का सामाजिक क्षेत्रों पर किया जानेवाला व्यय 24,965 करोड़ रुपये रहा, जबकि कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों पर किया जानेवाला व्यय करीब 8,821 करोड़ रुपये रहा। वहीं, अवसंरचना पर सरकार ने कुल 9,889 करोड़ रुपये का व्यय किया।

LIVE TV