

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 25 सितंबर तक चक्रवाती प्रवाह के चलते उत्तर पश्चिम राज्यों में भारी बारिश होने की आशंका है। अगले 48 घंटों में पश्चिमी-उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र की ओर चक्रवाती प्रवाह अग्रसर होता दिखाई देगा। 26 सितंबर को ओडिशा में इसका असर देखने को मिल सकता है। गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बनते डिप्रेशन की वजह से पश्चिम बंगाल और उसके आस-पास के इसलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। झारखंड समेत ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है। बता दें कि पिछले तीन दिनों से बंगाल में बारिश हो रही है। और बुधवार में भी इसके रुकने की फिलहाल कोई उम्मीदे नज़र नहीं आ रही हैं। बल्कि संभावना है कि बंगाल की खाड़ी में दो चक्रवात बन सकते हैं। 26 सितंबर और दूसरे के 28 सितंबर को एक-एक करके दो चक्रवात बनते दिखाई देंगे।