हार की वजह तलाशने को गुजरात रवाना होंगे राहुल, टारगेट पर होगा लोकसभा चुनाव

राहुल गांधीनई दिल्ली। गुजरात चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार राज्य का दौरा करने जा रहे हैं। वैसे अगर परिणाम से इतर बात की जाये तो राहुल ने जरुर सबको प्रभावित किया है। चुनाव भले ही न जीतें हो लेकिन उनका सियासी कद जरुर बढ़ गया है।

ख़बरों के मुताबिक कांग्रेस प्रेसिडेंट 22 दिसंबर को गुजरात आ रहे हैं। इस दौरान वो पार्टी के बड़े नेताओं के साथ हार की वजहों पर समीक्षा करेंगे। भरत सिंह सोलंकी ने बताया कि राहुल 22 को अहमदाबाद में हो रही इस मीटिंग में पहुंचेंगे। एनालिसिस में हिस्सा लेंगे और इसके बाद स्पीच देंगे

मीटिंग में मौजूद रहेंगे ये बड़े नेता

अशोक गहलोत कांग्रेस के गुजरात इंचार्ज हैं। वही, इस एनालिसिस को लीड कर रहे हैं। उनके अलावा भरत सिंह सोलंकी, शक्ति सिंह गोहिल और अर्जुन मोढवाडिया भी इस मीटिंग में हिस्सा ले रहे हैं।

यह भी पढ़े:- झारखंड : नक्सलियों की आग में जल गया मोबाइल टॉवर

खास बात ये है कि स्टेट पार्टी प्रेसिडेंट भरतसिंह सोलंकी ने चुनाव लड़ा नहीं जबकि शक्ति सिंह और अर्जुन मोढवाडिया इलेक्शन हार गए। माना जाता है कि टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी के कुछ नेता नाराज थे। इसकी वजह से कुछ कैंडिडेट हारे।

कांग्रेस ने इस मीटिंग ‘चिंतन शिविर’ नाम दिया है। इस दौरान हर जिले में पार्टी के परफॉर्मेंस पर विचार किया जाएगा।

बता दें कि गुजरात में कांग्रेस ने लगातार छठी बार चुनाव हारा है। कांग्रेस के ज्यादातर बड़े नेता चुनाव हार गए हैं। हालांकि, 2012 के मुकाबले उनकी सीटें बढ़ी हैं।

तीन दिन होगा एनालिसिस

सूत्रों के मुताबिक, चुनाव नतीजों के एनालिसिस के लिए कांग्रेस ने तीन दिन चलने वाली मीटिंग बुलाई है। बुधवार को इसका पहला दिन था। राहुल गांधी मीटिंग के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को यहां पहुंचेंगे। वे पार्टी के सीनियर लीडर्स के साथ बातचीत कर हार की वजहें जानने की कोशिश करेंगे।

आगामी लोकसभा चुनाव पर नजर

पिछले विधानसभा चुनाव (2012) में पार्टी ने यहां 61 सीटें जीती थीं। इस बार उसे 77 सीटें मिलीं। कांग्रेस की सहयोगी भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 2 और पार्टी के समर्थन से चुनाव जीतने वाले एक कैंडिडेट को मिलाकर यह टैली 80 हो जाती है। फिर भी पार्टी बहुमत के आंकड़े से 12 सीट पीछे रह गई।

यह भी पढ़ें:- बिहार : नक्सलियों ने अगवा रेलकर्मियों को मुक्त किया

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कांग्रेस इस चिंतन शिविर के जरिए 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है। भरत सिंह सोलंकी ने भी माना कि पार्टी अब लोकसभा चुनाव की तैयारी करना चाहती है।

यह भी देखें:-

LIVE TV