Twitter अकाउंट लॉक होने पर राहुल गांधी बोले- लोकतांत्रिक ढांचे पर एक हमला

ट्विटर Twitter) की ओर से अपना और कांग्रेस पार्टी समेत कई नेताओं का अकाउंट लॉक किए जाने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बयान जारी किया है। राहुल गांधी ने कहा कि मेरे ट्विटर को बंद करके वो हमारी राजनीतिक प्रक्रियाओं में दखल दे रहे हैं। ये देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर एक हमला है, ये राहुल गांधी पर हमला नहीं है। मेरे 19-20 मिलियन फॉलोअर्स हैं, आप उन्हें नकार रहे हो।

कांग्रेस नेता ने कहा, हमारा लोकतंत्र खतरे में हैं, हमें संसद में बोलने की अनुमति नहीं है, मीडिया पर नियंत्रण है और मुझे लगा कि ट्विटर एक प्रकाश की किरण है जिस पर हम अपने विचार लिख सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, ट्विटर एक निष्पक्ष प्लेटफॉर्म नहीं है।

यह भी पढ़ें-Twitter की बड़ी कार्रवाई , राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस का ऑफिश्यल अकाउंट लॉक, जानें वजह

LIVE TV