रफाल और मणिपुर मामले को लेकर राहुल गाँधी ने पीएम को घेरा, कहा ये कुछ

शुक्रवार को जब पीएम मोदी बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए, तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि राफेल ने पीएम मोदी को बैस्टिल डे परेड का टिकट दिला दिया, जबकि मणिपुर जल रहा है और यूरोपीय संघ की संसद भारत के आंतरिक मामले पर चर्चा कर रही है।

प्रधानमंत्री की फ्रांस यात्रा और मणिपुर के मामले में राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है। पीएम को निशाने पर लेते हुए राहुल ने कई सवाल खड़े किये हैं। पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान भारतीय नौसेना के अधिग्रहण का सौदा आईएनएस वक्रांत वाहक के लिए 26 राफेल-समुद्री लड़ाकू विमानों की घोषणा की गई। पीएम मोदी की यात्रा से ठीक पहले, यूरोपीय संसद ने एक प्रस्ताव अपनाया जिसमें भारत सरकार से मणिपुर में हिंसा को रोकने के लिए प्रयास तेज करने को कहा गया। भारत ने कहा कि यूरोपीय संघ द्वारा मणिपुर पर एक प्रस्ताव उसकी औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाता है।

राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा कि राफेल ने पीएम मोदी को बैस्टिल डे परेड का टिकट दिला दिया, जबकि मणिपुर जल रहा है और यूरोपीय संघ की संसद भारत के आंतरिक मामले पर चर्चा कर रही है – और पीएम का कहना है दोनों मुद्दों पर चुप्पी 269 ​​सदस्यीय भारतीय त्रि-सेवा दल ने परेड में भाग लिया और भारतीय वायु सेना के तीन राफेल जेट फ्लाईपास्ट में फ्रैच जेट में शामिल हुए।

LIVE TV