PSL में इस बल्लेबाज़ ने लगाया धोनी का ‘हेलीकॉप्टर’ शॉट, देखें- वीडियो

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 का रोमांच जारी है। इस लीग का पांचवां मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में पेशावर जालमी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में यूनाइटेड की टीम ने 25 गेंद शेष रहते जालमी के खिलाफ नौ विकेट से साहसिक जीत हासिल की।

इस दौरान इस्लामाबाद यूनाइटेड के बल्लेबाज जबरदस्त लय में नजर आए और पारी की शुरुआत करने मैदान में उतरे एलेक्स हेल्स (Alex Hales) और पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए महज 9.4 ओवरों में 112 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। स्टर्लिंग 25 गेंद में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाकर वहाब रियाज की थ्रो पर रन आउट हुए। इसके बाद मैदान में उतरे अफगान बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) और हेल्स ने टीम को कोई और क्षति नहीं पहुंचाते हुए 15.5 ओवरों में जीत के दहलीज तक पहुंचा दिया।

मैच के दौरान गुरबाज ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के अंदाज में हेलीकाप्टर शॉट खेलते हुए एक जबरदस्त छक्का लगाया। दरअसल पेशावर जालमी के लिए 15वां ओवर तेज गेंदबाज सोहेल खान (Sohail Khan) लेकर आए। खान के इस ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज ने जबरदस्त अंदाज में ‘हेलीकॉप्टर’ शॉट लगाया। गुरबाज ने जिस खूबसूरती से इस शॉट को लगाया लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं गुरबाज का यह बेहतरीन ‘हेलीकॉप्टर’ शॉट इन दिनों सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

LIVE TV