रहीम स्टर्लिग ने मैनचेस्टर सिटी के साथ अपना करार बढ़ाया

मैनचेस्टर| मैनचेस्टर सिटी के फारवर्ड खिलाड़ी रहीम स्टर्लिग ने शुक्रवार को इंग्लिश क्लब के साथ अपने करार को तीन वर्षो तक बढ़ा लिया है। बीबीसी के अनुसार, 23 वर्षीय स्टर्लिग का पिछला करार अगले सीजन के समाप्त होने के बाद खत्म होने वाला था लेकिन अब वह 2023 तक क्लब से जुड़े रहेंगे।

 मैनचेस्टर सिटी के फारवर्ड खिलाड़ी रहीम स्टर्लिग

नया अनुबंध उन्हें इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में सबसे अधिक वेतन पाने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल कर देगा।

मोटरस्पोर्ट्स : हनोई वर्ष 2020 से फॉर्मूला-1 रेस की करेगा मेजबानी

स्टर्लिग ने कहा, “मुझे अनुबंध पर हस्ताक्षर करके बहुत खुशी महसूस हो रही है। यहां मेरा बहुत विकास हुआ है। मुझे क्लब में शामिल होतो ही यह पता था कि मेरा निर्णय सही है।”

आईएसएल-5 : आज एटीके से भिड़ेगी एफसी पुणे सिटी

स्टर्लिग 2015 में 4.9 करोड़ पाउंड की ट्रांसफर फीस पर लिवरपूल से सिटी में शामिल हुए थे।

LIVE TV