क्वालकॉम अगले साल तक लॉन्च करेगी नई 5G टेक्नोलॉजी, 5G एंटीना की तस्वीरें हुई रिलीज

क्वालकॉम अब 5G टेक्नोलॉजी की दौड़ में आगे निकल रहा है। आजकल सभी टेलीकॉम कंपनियों में 5G के लिए होड़ सी मची हुई है। हर कोई जल्द से जल्द इस सुविधा को लांच करके लाभ के मौके को भुनाना चाहता है।

qualcomm

4G तकनीक के बाद जल्द सैलुलर नैटवर्किंग की अब तक की सबसे बेहतर टेक्नोलॉजी 5G आने वाली है। अमरीकी स्मार्टफोन प्रोसैसर निर्माता कम्पनी क्वालकॉम ने 5G तकनीक को सपोर्ट करने वाला पहला 5G एंटीना तैयार कर उसकी तस्वीर जारी कर दी है। एनगैजेट की रिपोर्ट के मुताबिक कम्पनी का दावा है कि 2019 की पहली छमाही में 5G-तकनीक पर काम करने वाले स्मार्टफोन्स को उपलब्ध किया जाएगा।

5G NR रखा गया नाम नई सुपर फास्ट नैटवर्किंग तकनीक को 5G NR नाम दिया गया है। आपको बता दें कि 5G को मोबाइल नैटवर्क स्टैन्डर्ड की 5वीं जैनरेशन कहा गया है, वहीं NR को न्यू रेडियो बताया गया है यानी यह तकनीक बिल्कुल नए रेडियो एंटीना पर काम करेगी।

5G-Technology

ये निर्माता सबसे पहले ला सकते हैं 5G – बाजार में पहले से मौजूद स्मार्टफोन निर्माता जिनमें सैमसंग, एलजी, सोनी, एचटीसी और शाओमी आदि शामिल हैं, ने कहा है कि वे क्वालकॉम के साथ मिल कर काम में जुटे हैं। इनमें से ज्यादातर फोन निर्माताओं का कहना है कि X50- 5G मॉडम से पावर्ड स्मार्टफोन्स को 2019 की पहली छमाही में बाजार में लांच कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:Pansonic ने भारत में लांच किया ओएलईडी टीवी सीरीज, जानें क्या है कीमत

मिलेगा सुपरफास्ट इन्टरनेट का मजा – क्वालकॉम ने अपने बयान में कहा है कि जल्द ही 5G डिवाइसेज को रियल वर्ल्ड में उपलब्ध किया जाएगा और इनकी मदद से यूजर बिना बफरिंग के वीडियोज़ को देख पाएंगे। इसमें आप ऑनलाइन 4K वीडियोज को बड़े मजे से बिना रुके देख पाएंगे।

LIVE TV