Qualcomm प्रोसेसर का Alwasy On Camera फीचर कर सकता है आपकी जासूसी, जानें कैसे?

कैसा लगेगा अगर आपके फोन का फ्रंट कैमरा लगातार आपको देख रहा हो या आपको रिकॉर्ड कर रहा हो? क्वालकॉम के नए चिपसेट में ऑलवेज ऑन कैमरा फीचर दिया गया है, जिससे बवाल हो गया है। अमेरिकी चिप निर्माता क्वालकॉम ने नया फ्लैगशिप मोबाइल प्रोसेसर लॉन्च किया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 (Qualcomm Snadpragon 8 Gen 1) प्रोसेसर में ऑलवेज ऑन कैमरा फीचर है। इस प्रोसेसर के लॉन्च होने के बाद से ही इसकी प्राइवेसी पर सवाल उठने लगे हैं। वजह यह है कि इसमें ऑलवेज ऑन कैमरा सपोर्ट दिया गया है, जो प्राइवेसी के लिहाज से काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

क्वालकॉम के मुताबिक ऑलवेज ऑन कैमरा फीचर के साथ फोन का फ्रंट कैमरा हमेशा यूजर का चेहरा ढूंढेगा, भले ही आप उसे टच न करें। कंपनी का तर्क है कि यह फीचर इसी के लिए है, क्योंकि इससे फेस अनलॉक तेज हो जाएगा। जाहिर सी बात है कि अगर मोबाइल का फ्रंट कैमरा हमेशा ऑन रहता है तो यह आपको कैप्चर भी कर सकता है। इसका फायदा उठाकर दूसरे ऐप्स भी आपकी जासूसी कर सकते हैं। खतरनाक बात यह है कि आपको पता भी नहीं चलेगा और दूसरे ऐप्स आपके फ्रंट कैमरे के जरिए आपकी जासूसी कर सकते हैं।

क्वालकॉम ने कहा है कि फ्रंट कैमरे से एकत्र किए गए डेटा को फोन में ही प्रोसेस किया जाएगा और प्रोसेसिंग के लिए क्लाउड पर नहीं भेजा जाएगा। कंपनी ने कहा है कि इससे यूजर जैसे ही फोन को देखेगा, वह अपने आप अनलॉक हो जाएगा, इसके लिए फोन को टच करने की जरूरत नहीं होगी। जैसे ही यूजर फोन से नजर हटाएगा, फोन भी लॉक हो जाएगा। कंपनी के मुताबिक अगर आप और आपके साथ कोई भी आपका फोन देख रहा है तो ऐसे में फोन दूसरे का चेहरा पहचान लेगा और स्क्रीन के नोटिफिकेशन को छिपा देगा ताकि कोई और उसे न देखे।

कुल मिलाकर कंपनी का तर्क है कि ऑलवेज ऑन कैमरा फीचर यूजर की सहूलियत के लिए है। अगर आप फोन को देख रहे हैं तो यह अनलॉक रहेगा, अगर आप अपनी नजरें हटाएंगे तो फोन लॉक हो जाएगा। अगर आपके साथ कोई और फोन देख रहा है, तो निजी जानकारी और नोटिफिकेशन छिपा दिया जाएगा।

LIVE TV