पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का क्रेडिट लेने के लिए मची होड़, उद्घाटन से पहले जारी है ट्विटर वार

यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो गया है। वोट के इस एक्सप्रेस वे पर अब अपनी राजनीतिक गाड़ी दौड़ाने के लिए सपा और भाजपा ज़ोर आजमाइश में लगे हुए हैं। एक ओर जहां समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव सहित तमाम कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का क्रेडिट लेने में जुटे हैं तो वही भाजपा भी इसमें पीछे नहीं है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही ओर से इस कड़ी में ट्विटर पर घमासान जारी है। यही नहीं एक दूसरे दल के नेताओं पर कीचड़ उछालने का खेल भी शुरू हो गया है।

चुनावी साल में सभी सियासी दलों में आरोप-प्रत्यारोप के साथ ही क्रेडिट लेने की होड़ लगी हुई है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी की ओर से समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा गया है। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश इकाई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा गया, “जिस हिसाब से कागजी एक्सप्रेसवे का झूठा ढोल अखिलेश यादव पीट रहे हैं, उनका अगला ट्वीट होगा कि “राम मंदिर भी समाजवादी पार्टी की सरकार ने बनवाया है।” यह क्रेडिट भी ले ही लीजिए अखिलेश जी..जब इतना झूठ बोल दिए तो एक झूठ और सही…”

इसी ट्वीट में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा, “एक तस्वीर इतिहास के पन्नों से : जब समाजवादियों ने किया था, पूर्वांचल के आधुनिक भविष्य के मार्ग का शिलान्यास। जिसने उप्र व पूर्वांचल के विकास का नक़्शा खींचा वो बीता कल हमारा था और अब ‘नव उप्र’ के लक्ष्य को लेकर चल रहा कल भी हमारा ही होगा… यूपी का विकास होगा बाइस में बदलाव होगा।”

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा है और लिखा कि
“यूपी में डबल इंजन की सरकार की रफ्तार से अखिलेश जी डबल परेशान है! अखिलेश जी सोच में डूबे हुए है कि कैसे 341km लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बन गया और 1 रू. का भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ…यदि वो सत्ता में होते तो 2-लेन एक्सप्रेस-वे बनाते और बाकी 4-लेन का पैसा अपनी तिजोरी में भर लेते।”

फिलहाल 2022 के चुनाव में सत्ता में आने की कोशिश सभी पार्टियों द्वारा जारी , ज़ोर शोर से नेता जनता के बीच जा कर प्रचार प्रसार भी कर रहे हैं और वोटरों को लुभा रहे हैं। लेकिन जनता किसको सत्ता की कुर्सी पर बैठती है यह आने वाला चुनाव परिणाम ही बताएगा।

(जुहैब आलम)

LIVE TV