पूर्वांचल में बनेगी फिल्म सिटी, रवि किशन सौपेंगे सीएम योगी को प्रस्ताव
रिपोर्ट : मिथिलेश द्विवेदी
भदोही। भोजपुरी फिल्म अभिनेता और भाजपा के स्टार प्रचारक रवि किशन ने यूपी में भोजपुरी फिल्म सिटी के स्थान को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। फिल्म सिटी का निर्माण पूर्वांचल में ही होगा। जिसके निर्माण के लिए स्थान भी सुनिश्चित किया जा रहा है। फिल्म सिटी के लिए प्रस्ताव रवि किशन सीएम योगी और डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सौंपेगे।
यह भी पढ़ें:- मोदी सरकार ने लाखों को किया बेरोजगार : जयंत चौधरी
भदोही मे भोजपुरी फिल्म बैरी कंगना पार्ट टू के शूटिंग सेट से पूर्वांचल के विकास की बहुत बड़ी पटकथा लिखी जा रही है। फिल्म अभिनेता रवि किशन का कहना है कि पूर्वांचल में ही फिल्म सिटी बनेगी। जगह का प्रस्ताव पर वह सीएम और डिप्टी से मिलकर उन्हे सौंपेंगे।
भोजपुरी फिल्म अभिनेता ने पूर्वांचल में फिल्म सिटी और स्वच्छता के मसले पर लाइव टुडे के मुहिम की सराहना की।
मिशन 2019 की तैयारियों में जुटे रवि किशन पत्रकारों से मुखातिब होते हुए चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि पार्टी के वह सिपाही है जो पार्टी का निर्देश होगा उसका वह अनुपालन करेंगे। कहा कि वह पार्टी के लिए इमानदारी से कार्य करने में जुटे हुए हैं।
उद्योगपति रूपया लगाने को तैयार
उद्योगपति और फिल्म निर्माता विनोद पांडेय का कहना है कि पूर्वांचल में उद्यमियों और उद्योगपतियों की कोई कमी नहीं है। पूर्वांचल ने देश को नरेंद्र मोदी के रूप में एक मजबूत पीएम और आदित्यनाथ योगी के रूप में एक कुशल सीएम दिया है।
यह भी पढ़ें:- विदाई परेड के बाद डीजीपी सुलखान सिंह को मिला तीन महीने का सेवा विस्तार
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल का आज तेजी से विकास हो रहा है। केंद्र और राज्य सरकारें दोनों विकास का खाका खींच चुकी है। इसका उदाहरण पूर्वांचल में फिल्म सिटी के चल रहे स्थान की तलाश है, जिसका जिम्मा सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने फिल्म अभिनेता रवि किशन को सौंपा है।
देखें वीडियो:-