पुणे हिंसा : सियासत में भूचाल… आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू, विपक्ष ने संभाला खेमा, निशाने पर ‘भाजपा’
नई दिल्ली। पुणे में फैली जातीय हिंसा के चर्चा में आते ही सियासी दल इस मामले में अपनी रोटियाँ सेंकने के लिए फ़ौरन एक्टिव हो गए। जहां एक ओर राहुल गांधी ने भाजपा-आरएसएस को निशाने पर लेते हुए इसे सरकार की फासीवादी विचारधारा का नतीजा बताया। वहीं शिवसेना ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को घेरे में लिया। उनका कहना है कि जबसे यहाँ फडणवीस की सरकार बनीं है, दंगे-फसाद की घटनाओं ने जोर पकड़ लिया है।
बता दें महाराष्ट्र के पुणे में फैली जातीय हिंसा की आग देश की आर्थिक राजधानी मुंबई तक पहुंच चुकी है। दलित संगठनों ने आज (मंगलवार, 02 जनवरी को) मुंबई बंद का आह्वान किया है, इसके मद्देनजर मुंबई के कई हिस्सों में धारा 144 लगा दी गई है। हिंसा में एक शख्स की मौत भी हो चुकी है।
पुणे हिंसा के बाद राहुल के निशाने पर BJP-RSS, फासीवादी विचारधारा को बताया जड़
खबरों के मुताबिक़ हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि जब से महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की सरकार बनी है, तब से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में दंगा-फसाद होता रहा है।
एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान राउत ने कहा कि पुणे हिंसा के पीछ बहुत बड़ी साजिश है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे राजनीतिक कारण छिपे हैं।
उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि सियासी फायदे के लिए कुछ लोग महाराष्ट्र को तोड़ना चाहते हैं और राज्य की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।
शिव सेना सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र के सामाजिक सद्भाव को खत्म करने की साजिश के तहत ही मराठा बनाम दलित हिंसा फैलाई गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य की फडणवीस सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए कि आखिर अचानक क्यों इस तरह की हिंसा फैल गई?
फडणवीस ने दिए पुणे हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश
राउत ने कहा कि जब से फडणवीस सरकार आई है, तब से अलग-अलग हिस्सों में दंगा-फसाद की घटनाएं बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि यह सोचना पड़ेगा कि क्यों मराठा मोर्चा अचानक आक्रामक हो गया है?
इस बीच, भारीपा बहुजन महासंघ के नेता प्रकाश अंबेडकर ने आरोप लगाया है कि दंगा फैलाने वालों में सत्ताधारी दल के लोग शामिल थे।
अंबेडकर ने कहा कि शिवराज प्रतिष्ठान के संभाजी भिडे, हिन्दू एकता अघाडी के मिलिंद एकबोटे और मंजरी के गुघे ने ही साजिश रचकर हिंसा फैलाई है।
देखें वीडियो :-