PUBG Mobile गेम बैन भारत में होने के बाद भी इन स्मार्टफोन पर खेला जा रहा…

भारत और चीन के बीच तना-तनी के बीच में पिछले कुछ हफ्तों पहले भारत में पब्जी गेम को बैन कर दिया गया। जिसके बाद पब्जी बैन के यूजर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ गया। लेकिन अब भी कई यूजर्स इस मोबाइल गेम को अपने स्मार्टफोन में आसानी से चला रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि भारत सरकार के बैन होने के बावजूद भी आप पब्जी गेम को अपने स्मार्टफोन में कैसे खेल सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स PUBG Mobile गेम की साइड लोडिंग करते हैं। मतलब गेम की APK फाइल को फोन पर डाउनलोड किया जाता है और इसके बाद PUBG Mobile को सिंपल इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद यूजर्स आराम से अपने गेम को सर्वर से कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही गेम के अपडेट्स को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद PUBG यूजर्स आराम से गेम का लुत्फ उठा सकते हैं। 

InsideSport रिपोर्ट्स की मुताबिक PUBG Games की साइड डाउनलोडिंग केवल  Samsung और Xiaomi में की जा सकती है। 

LIVE TV