नहीं थम रहा एससी/एसटी एक्ट का विरोध, प्रदर्शनकारियों के गुस्से के शिकार हुए भाजपा-कांग्रेस के सांसद
गुना/मुरैना। केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए एससी/एसटी एक्ट का विरोध मध्य प्रदेश में भी बढ़ने लगा है। हर तरफ सवर्ण और पिछड़े वर्ग के लोग लामबंद होकर नेताओं और खासकर सांसदों का विरोध करने सड़कों पर उतरने लगे हैं।
शुक्रवार को कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा सांसद प्रभात झा को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। सड़कों पर उतरे लोगों के हाथों में काले झंडे, पट्टे व चूड़ियां भी थीं।
कांग्रेस सांसद सिंधिया इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र गुना-शिवपुरी के दौरे पर हैं, शुक्रवार को वे एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी अशोकनगर जिले में लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने सिंधिया के के काफिले को काले झंडे दिखाए। पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।
यह भी पढ़ें:- पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत से मचा हड़कंप, थाना प्रभारी समेत चार निलंबित
लोगों को गुस्सा इस बात का है कि संसद में जब एससी/एसटी विधेयक पारित हो रहा था, तब इन सांसदों ने विरोध दर्ज क्यों नहीं कराया। सारे सांसद चुप क्यों रहे? प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जो भी सांसद उनके इलाके में आएगा, उसका वे विरोध करेंगे।
यह भी पढ़ें:- राजनाथ ने की जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल की तारीफ, बातों ही बातों में खेल गये गेम
वहीं दूसरी ओर भाजपा के राज्यसभा सांसद प्रभात झा को मुरैना में विषम हालात का सामना करना पड़ा। उनकी गाड़ी को लोगों ने रोककर घेर लिया, उनके सामने काले झंडे और चूड़ियां लहराईं। काफी देर तक यह क्रम चलता रहा। बाद में भाजपा के विधायक नीटू सिकरवार अपनी गाड़ी से उतरे और लोगों को समझाया, तब कहीं जाकर झा की गाड़ी आगे बढ़ पाई।
देखें वीडियो:-