पुणे में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के खिलाफ हुआ प्रदर्शन, PFI के समर्थन में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे

देशभर में छापेमारी के खिलाफ पीएफआई के कार्यकर्ता ने पुणे जिला में कलेक्टर ऑफिस के बाहर कल जमा हुए थे, इस प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए गए। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से देशभर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर छापेमारी के एक दिन बाद पुणे में जोरदार प्रदर्शन हुआ।

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पीएफआई के 35 से ज्यादा सदस्यों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुणे में जिला कलेक्टर ऑफिस के बाहर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे सुने गए। देशभर में PFI पर की गई कार्रवाई के बाद पुणे में पीएफआई (PFI) के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर ऑफ़िस के बाहर प्रदर्शन किया था, ये प्रदर्शन 23 सितंबर यानी शुक्रवार को दोपहर 3 बजे किया गया ।

PFI के समर्थन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे?

देशभर में छापेमारी के खिलाफ पीएफआई के कार्यकर्ता पुणे में कलेक्टर ऑफिस के बाहर कल जमा हुए थे, इस प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए गए। पुलिस विभाग ने कई लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है। पुणे पुलिस ने बताया कि पीएफआई पर एनआईए (NIA) की छापेमारी को लेकर कल जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने के लिए पुणे शहर में रियाज सैय्यद नाम के एक व्यक्ति के साथ 60-70 पीएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

वीडियो की सत्यता की होगी जांच

पुणे (Pune) के पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने बताया कि ये वीडियो पुणे के नाम पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। ये वीडियो कहां का है और किसने वायरल किया है? इस बात की भी जांच की जा रही है कि वीडियो में जो आवाजें हैं, वो एडिट करके तो नहीं डाली गई है? बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra ) के अलावा कई दूसरे राज्यों में भी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) नाम के इस्लामिक आतंकी संगठन के खिलाफ छापेमारी की गई है।

योगी सरकार का बड़ा फैसला, रेप के मामले में नहीं मिलेगी अग्रिम जमानत, विधानसभा में पारित हुआ बिल

LIVE TV