शनि के प्रकोप से रक्षा करेगा ये अचूक उपाय, मिट जायेंगे सभी पाप

शनि के प्रकोपदिन-रात मेहनत करने के बाद भी रूखी सूखी ही मिले। नौकरी और व्‍यापार में लाभ की बजाय हानि होने लगे। जीवन में तनाव बढ़ जाए। आमदनी कम और खर्चा बढ़ जाए तो समझ लीजिए कि आपका शनि  खराब है या फिर यह भी हो सकता है आपको या आपके व्‍यापार को किसी की नजर लग गयी हो। इन समस्याओं से मुक्ति पाने के कुछ टोटके, जिन्हें आजमा कर आप सुखी जीवन जी सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- घर से निकलते वक्त इन बातों का जरुर रखें ख्याल, बन जायेंगे सारे काम

शनि के प्रकोप से बचाएंगे ये उपाय:-

जिन व्यक्तियों की कुंडली में शनि नीच, शत्रु राशि में या खराब स्थान पर बैठा हो अथवा साढ़े साती ढैय्या चल रहा हो और परेशानियां बढ़ रही हों तो ये उपाय करके देखें:-

  1. काले पत्थर के चौकोर टुकड़े पर शनि यंत्र खड़िया से बनाकर अपने ऊपर से आठ बार उतारकर कुएं में फेंक दें। फिर कभी उस कुएं का जल नहीं पिएं।
  2. कांच की बोतल में सरसों का तेल भरकर उसे कांच के कंचे से बंद कर अपने ऊपर से उतारकर बहते जल (नदी के किनारे) के नीचे दबाएं।
  3. नजर दोष हो तो फिटकरी का टुकड़ा नजर लगे व्यक्ति पर से सात बार उतारकर अग्नि में जला दें, दोष दूर हो जायेगा।
  4. किसी व्यक्ति ने पैसा लिया तो है, लेकिन दे नहीं रहा। कपूर से काजल पारें। उसी सूखे काजल से एक कागज पर उसका नाम लिखकर भारी पत्‍थर के नीचे दबा दें, लाभ होगा।
  5. जिन्हें कालसर्प या सर्प दोष हो, वे सर्प पूजन करें तथा चांदी की डिब्बी में शहद भरकर वीराने में गाड़ें।

यह भी पढ़ें:- जानिए गोवर्धन पूजा का महत्व और कुछ ख़ास बातें, यह है शुभ मुहूर्त

LIVE TV