जवानों के साथ दशहरा मनाने आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख (Ladakh) दौरे पर निकले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) आज द्रास क्षेत्र में सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाने पहुंचे हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति कोविंद कारगिल युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति सेना के जवानों को सम्बोधित करेंगे।

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि, “राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लद्दाख और जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं।” बता दें कि इससे पूर्व राष्ट्रपति सिंधु घाट और लेह में सिंधु दर्शन पूजा अर्चना की थी। वहीं ऊधमपुर में जवानों को सम्बोधित किया था। इस बीच कल देश वासियों को बधाई देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उम्मीद जताई थी कि त्योहार समाज के नैतिक आधार को मजबूत करेगा और सभी को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करेगा। राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, “विजयदशमी के पवित्र मौके पर मैं भारत और विदेशों में रहने वाले अपने नागरिकों को बधाई एवं शुभाकामनाएं देता हूं।”

LIVE TV