प्रीमियर लीग : सिटी ने साउथहैम्पटन को 6-1 से हराया

मैनचेस्टर| मैनचेस्टर सिटी क्लब ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए प्रीमियर लीग में खेले गए एक मैच में साउथहैम्पटन को 6-1 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एतिहाद स्टेडियम में खेले गए इस मैच को जीतकर सिटी ने लीग सूची में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है।

साउथहैम्पटन को 6-1 से मात दी।

सिटी के खाते में पहला गोल साउथहैम्पटन के खिलाड़ी की गलती के कारण गिरा। वेस्ले होडट ने छठे मिनट में ओन गोल करते हुए सिटी का खाता खोला।

चोटिल होने के बावजूद बार्सिलोना टीम में शामिल मेसी

इसके बाद, 12वें मिनट में सर्गियो एग्वेरो ने रहीम स्टर्लिग की ओर से मिले पास पर गोल कर सिटी को 2-0 से आगे कर दिया। 18वें मिनट में डेविड सिल्वा ने क्लब के खाते में तीसरा गोल जोड़ा।

काफी मशक्कत के बाद 30वें मिनट में अपनी गलती को सुधारते हुए साउथहैम्पटन ने डैनी इंग्स की ओर से पेनाल्टी पर किए गए गोल के दम पर खाता खोला। हालांकि, इस मैच में टीम की ओर से किया गया यह एकमात्र गोल था।

किंग्स इलेवन पंजाब से अलग हुए सहवाग

पहले हाफ के अतिरिक्त समय में स्टर्लिग (47वें मिनट) ने गोल करते हुए सिटी को 4-1 से आगे कर दिया। इसके बाद, दूसरे हाफ में सिटी ने पूरी तरह से मैच पर अपनी पकड़ बना ली। 67वें मिनट में स्टर्लिग ने एक बार फिर एग्वेरो की ओर से मिले पास पर गोल कर टीम को 5-1 से बढ़त दी।

इसके बाद, 91वें मिनट में लेरॉय सेन ने गोल करते हुए सिटी को साउथहैम्पटन के खिलाफ इस मैच में 6-1 से जीत दिलाई।

LIVE TV