उपचुनाव में ममता ‘दीदी’ की सीट से मतदाता बने प्रशांत किशोर

मशहूर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब पश्चिम बंगाल में महत्वपूर्ण भवानीपुर सीट के औपचारिक रूप से वोटर लिस्ट में मतदाता के रूप में पंजीकृत हो गए हैं। बता दें कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसी सीट से उपचुनाव लड़के विधानसभा में प्रवेश करने की योजना बना रही हैं। इससे पहले बंगाल चुनावों के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सलाहकार रहे प्रशांत बिहार के रोहतास जिले में अपने पैतृक गांव के मतदाता थे।

गौरतलब है की बंगाल विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उसकी जीत के सूत्रधार रहे प्रशांत उस दौरान कोलकाता दक्षिण लोकसभा क्षेत्र के मतदाता बने थे। दरअसल, उन्होंने अप्रैल-मई में भी वहां मतदान किया था। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने यह बदलाव इस आशंका के मद्देनजर किया कि भाजपा विधानसभा चुनावों के बीच उन्हें कोलकाता से बाहर निकालने के लिए चुनाव आयोग पर दबाव बनाने का प्रयास कर सकती है।

LIVE TV