यूपी पुलिस : दरोगा ने दिया इस्तीफा, कहा- इससे अच्छी दिल्ली पुलिस में सिपाही की नौकरी

यूपी पुलिसलखनऊ। दिल्ली पुलिस को बेहतर बताकर उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दरोगा ने सरकारी सिस्टम पर सवाल उठाए हैं। दरोगा का कहना है कि यहां छुट्टी नहीं मिलती है। 24 घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है। ऐसे में नौकरी करना बेहद मुश्किल है। ये बात कहकर दरोगा ने एसएसपी को इस्तीफा सौंप दिया।

इस्तीफा देने वाले दरोगा का नाम अजीत सिंह है। वह मेरठ के थाना रोहटा थाने में तैनात है। नौकरी से इस्तीफा देते वक्त एसएसपी मंजिल सैनी ने दरोगा को काफी देर तक समझाया लेकिन उसने एक न सुनी और लिखित रूप से एसएसपी को अपना त्याग पत्र सौंप दिया।एसएसपी ने भी बिना देर किये हुए दरोगा के इस्तीफा को आगे की कार्रवाई के लिए फॉरवर्ड कर दिया है।

यह भी पढ़ें:- सरकार की बड़ी चेतावनी, कहा- बिटकॉइन निवेश का ‘भ्रमजाल’, इसकी कोई ‘वास्तविक कीमत’ नहीं

दरअसल, दरोगा अजित ने एसएसपी से सामने पेश होकर अपना त्याग पत्र सौपा जिस पर एसएसपी ने उसके इस्तीफे का कारण पूछा तो दरोगा अजित ने समूचे पुलिस के सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए। उसका कहना था कि उसके साथ थाने में पक्षपात किया जाता है।

उसका कहना है कि आठ घंटे की ड्यूटी होती है लेकिन उससे पंद्रह से सोलह घंटे की डयूटी करने के लिए मजबूर किया जाता है। जिसके चलते परिवार के साथ वक्त नहीं गुजार नहीं पाता। इतना ही नहीं जब कभी भी जरूरत पड़ने पर छुट्टी की मांग की तो कोई न कोई बहाने छुट्टी केंसल कर दी जाती थी।

दरोगा का कहना है कि अधिक समय तक ड्यूटी और ज्यादा वर्क लोड के चलते वह मानसिक तौर से परेशान हूं।

ड्यूटी के घंटे और छुट्टियों को लेकर परेशान दरोगा अजित ने यह भी बताया कि वह यूपी पुलिस में भर्ती होने से पहले दिल्ली में सिपाही था। वह आठ घंटे की समय से ड्यूटी करके अपने परिवार के साथ समय गुजारता था।

यह भी पढ़ें:-31 दिसम्बर : राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर निकलने पर पाबंदी  

उसने यह भी बताया कि यहाँ यूपी में पुलिस ड्यूटी का कोई तय समय ही नहीं नहीं है जबकि अन्य प्रदेशों में ड्यूटी आवर्स फिक्स हैं इसलिए वह यूपी पुलिस में नौकरी नहीं करना चाहता।

एसएसपी मंजिल सैनी ने इस्तीफे को आगे बढ़ा दिया है। साथ ही इस मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश जारी कर दिए है और दरोगा के पत्र को विभागीय कार्रवाई के लिए भेज दिया है।

LIVE TV