योगी सरकार में दिखी पुलिस की लापरवाही , SSP ने थाना इंचार्ज सहित 5 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित, जानें क्या है मामला

यूपी में एक तरफ जहां योगी सरकार पुलिस थानों में लंबित मामलों को तुरंत निपटाने के लिए समय समय पर निर्देश जारी कर रही है वही बदायूँ में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां पुलिस की लापरवाही के चलते एक किसान ने थाने के अंदर खुद को आग लगा ली, मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी ने थाना इंचार्ज सहित 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।

मामला बदायूँ सिविललाइंस थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव का है जहां बीते कुछ दिन पूर्व किशन पाल के गेहूं के खेत मे आग लग गयी और फसल जलकर राख गो गयी,किशनपाल ने मामले में नामजद करते हुए गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ fir दर्ज करवाई और थाना इंचार्ज से मामले में कार्यवाही की कई बार गुहार लगाई,मगर पीड़ित के परिजनों के अनुसार पुलिस ने मामले में कोई एक्शन नही लिया जिसके चलते आरोपियों के हौसले बढ़ गए और उन्होंने घर मे घुस कर मारपीट भी की,लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जिससे निराश होकर आज पीड़ित किसान किशनपाल ने सिविललाइंस थाना पहुंचकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।

वहीं मामले में एसएसपी डॉ ओपी सिंह का कहना है कि थाना स्टाफ ने तत्काल में किशनपाल की आग बुझाई और उसे ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया जहां ज़्यादा हालत खराब होने के चलते पीड़ित को हायर सेंटर पर रिफर कर दिया गया है। मगर मामला इतने दिनों तक लाम्बित रखने और कोई कार्यवाही ना करने के चलते थाना इंचार्ज वर्तमान चौकी प्रभारी, तत्कालीन चौकी प्रभारी सहित 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। और पूरे मामले की जांच अपरपुलिस अधीक्षक नगर को सौंप दी है।

LIVE TV