रंग लायी प्रशासन की चुस्ती, पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

अंशुल जैन ,बदायूं| बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र के नरैनी चौराहे के पास एसओजी टीम और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश समेत तीन और बदमाशों को गिरफ्तार किया गया हैं। जबकि दो बदमाश फायरिंग करते हुए भाग गए। मुठभेड़ में  उघैती थाने के दो सिपाही व तीनों बदमाश घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

badayun

जिले  के उघैती थाना क्षेत्र के नरैनी चौराहे पर एसओजी और पांच  बदमाशों की बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में उघैती थाना के सिपाही राकेश कुमार यादव व पुलकित और तीन बदमाश घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिनमे गांव रियोनाई का बदमाश प्रेमपाल उर्फ चौधरिया 25 हजार का इनामी है।

यह भी पढ़ें: बारिश के मौके को भुनाने से बाज नहीं आ रहे नेताजी, ई-रिक्शा से दौरे का वीडियो हुआ वायरल

जबकि रुदायन का अवनेश, मुरादाबाद के बिलारी का हरिकिशन हिस्ट्रीशीटर है। मुठभेड़ के दौरान अंधरे का फायदा उठाते हुए बदमाश सुमित व शैलेश फरार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। प्रेमपाल उर्फ चोधरिया गैंग लूटपाट,हत्या की बारदात को अंजाम देता है। प्रेमपाल पर इस्लामनगर, बिल्सी, उघैती के अलावा अन्य जिलों में मुकदमे दर्ज है।

यह भी पढ़ें: उप्र : आरडीएसओ की स्कैन डिवाइस रेल हादसों से बचाएगी

एसएसपी ने बताया कि 5 बदमाश नरैनी चौराहे पर मुरादाबाद में लूट की योजना बना रहे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने बदमाशों की घेरा बन्दी की। घेराबंदी देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमे दोनों सिपाही घायल हो गए। जबकि पुलिस की फायरिंग में तीन बदमाशों को गोली लगी। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। फरार बदमाशो की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

LIVE TV