लखनऊ लेवाना होटल अग्निकांड: मैनेजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मालिक रोहित अग्रवाल की तलाश जारी

यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित हजरतगंज के होटल लेवाना में सोमवार को भीषण आग लग गई, जिसमें आज की दोपहर 12 बजे तक करीब चार लोगों के मौत की खबर मिल चुकी है। वहीं इस घटना के दौरान बचाव कार्य में भी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यहां होटल में लगी आग के कारण उठ रहे धुएं के गुबार में रेस्क्यू ऑपरेशन में भी मुश्किलें आ रही थी।

 लखनऊ के लेवाना होटल में आग लगने की घटना के बाद मैनेजर को पुलिस ने हिरासत में लिया है, वहीं, मालिक रोहित अग्रवाल और उसके पार्टनर की तलाश में जगह-जगह तलाशी की जा रही है। पुलिस अब रोहित अग्रवाल के गौतमपल्ली, हजरतगंज और महानगर स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, बता दें कि होटल में आग लगने की घटना में अबतक चार लोगों की मौत हो चुकी है।

मिले जांच के आदेश

घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू करने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई. वहीं रेस्क्यू के दौरान लोगों को बचाने के लिए खिड़कियों और इमरजेंसी गेट को तोड़ा गया। बताया जाता है कि होटल के 30 रूम थे जिसमें से 18 बुक थे। उनमें 35-40 लोगों के रहने की संभावना जताई गई, हालांकि उनमें से कुछ लोग सुबह निकल गए थे। लखनऊ के फायर ऑफिसर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ लोग सूचना मिलने के बाद निकले और कुछ लोग जो फंसे रह गए उन्हें बाहर निकाला गया है. रेस्क्यू के बाद जिन लोगों को बाहर निकाला गया, उनमें से कुछ होटल के कमरों में ही बोहोश हो गए थे. जिन्हें भारी मसकत के बाद निकाला गया. इस मामले में अब लखनऊ मंडल की मंडलायुक्त रोशन जैकब और पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर को जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट शासन को देने का आदेश दिया गया है।

LIVE TV