PM मोदी का आज वाराणसी दौरा, काशी वासियों को देंगे 2100 करोड़ रुपए की 27 परियोजनाओं की सौगात

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर हैं। इस दौरान वह यूपी के लोगों की जेब तोहफे से भरेंगे। वाराणसी आने वाले पीएम मोदी पिंडरा विधानसभा के कारखियांव में जनसभा के दौरान करीब 2100 करोड़ की 27 परियोजनाओं को सौंपेंगे। इसमें वे 5 की आधारशिला रखेंगे और 22 का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले वाराणसी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त होंगे।

पीएमओ कार्यालय की ओर से बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी करखीगांव में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण फूड पार्क में बनास डेयरी कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखेंगे। 475 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह डेयरी 32 एकड़ जमीन में फैली है। जानकारी के मुताबिक इसमें रोजाना 5 लाख लीटर दूध प्रोसेस किया जाएगा। इससे रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे।

प्रधानमंत्री ने पिछले दिन ट्वीट किया था कि गुरुवार मेरे संसदीय क्षेत्र सहित पूरे उत्तर प्रदेश के विकास कार्यों के लिए समर्पित रहेगा। दोपहर करीब 1 बजे वाराणसी में कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इससे राज्य की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ किसान भाई-बहनों को भी फायदा होगा।

पीएम मोदी करखियांव में 32 एकड़ में फैले 475 करोड़ की लागत से डेढ़ साल में पूरी होने वाली अमूल प्लांट, बनास-काशी संकुल परियोजना की आधारशिला रखेंगे। अन्य 4 बड़े प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे। जनसभा के दौरान पीएम मोदी 22 परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। दुग्ध क्रांति की 475 करोड़ की परियोजना में प्रतिदिन 5-10 लाख लीटर दूध उत्पादन का दावा किया जा रहा है।

इन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी

  • बनास काशी संकुल-कारखियांव- 475 करोड़ की नींव रखेगा।
  • मोहनसराय दीनदयाल चकिया मार्ग (लंबाई 11 किमी) के बीच सर्विस लेन के साथ सिक्स लेन का कार्य – 412.53 करोड़।
  • वाराणसी-भदोही-गोपीगंज सड़क (एसएच-87) का भी चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण फोर लेन (8.6 किमी) सड़क- 269.10 करोड़।
  • दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड प्लांट, रामनगर बायो-गैस पावर जनरेशन सेंटर – 19 करोड़।
  • आयुष मिशन के तहत शासकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज – 49.99 करोड़।
LIVE TV