पीएम मोदी का पूर्वांचल को तोहफा- आयुष्मान भारत कार्ड, किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस..
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे के दौरान 70 वर्ष से अधिक आयु के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान भारत कार्ड सौंपे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे के दौरान 70 वर्ष से अधिक आयु के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान भारत कार्ड सौंपे। उन्होंने तीन भौगोलिक संकेत (जीआई) प्रमाण पत्र भी सौंपे और बनास डेयरी (अमूल) से जुड़े राज्य के डेयरी किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस भी हस्तांतरित किया।
अपने निर्वाचन क्षेत्र की 50वीं यात्रा पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में वाराणसी में विकास ने “नई गति पकड़ी है”। उन्होंने कहा, ‘‘काशी अब पूर्वांचल के आर्थिक मानचित्र के केन्द्र में है।’ अपने वाराणसी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 3,880 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
उद्घाटन की गई परियोजनाओं में ग्रामीण विकास पर केंद्रित योजनाएं शामिल हैं, जिनमें 130 पेयजल परियोजनाएं, 100 नए आंगनवाड़ी केंद्र, 356 पुस्तकालय, पिंडरा में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज और एक सरकारी डिग्री कॉलेज शामिल हैं। उन्होंने पुलिस लाइन में एक ट्रांजिट होटल और रामनगर में पुलिस बैरकों तथा चार ग्रामीण सड़कों का भी उद्घाटन किया।