PM मोदी सहित राजनीति के इन बड़े दिग्गजों का ‘मार्गदर्शन’ करता है ये मामूली इंसान

मार्गदर्शकनई दिल्ली। जीवन में कामयाब होने से ज़्यादा मायने रखता है सही रास्ते पर चलना। क्योंकि हम ग़लत रास्ते पर चल कर भी कामयाबी पा सकते हैं लेकिन वो कामयाबी क्षणिक मात्र होती है। इसलिए हम सभी को जीवन में एक ऐसे मार्गदर्शक की ज़रूरत होती है जो हमें अपने लक्ष्य को पाने के लिए सही रास्ता दिखाए। तो आइए आज हम आपको एक ऐसे ही मार्गदर्शक से मिलवाते हैं जिसने राजनीति के बड़े से बड़े दिग्गजों को रास्ता दिखाया है।

आज हम आपको बताने जा रह हैं गाजीपुर के सिंधरपुर गांव के रहने वाले अरविंद कुमार सिंह के बारे में। अरविंद 1991 में पुलिस विभाग में बतौर कॉन्स्टेबल नियुक्त हुए थे। लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि अरविंद इस समय पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के तीन पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव सहित सीएम योगी आदित्यनाथ को सही रास्ते पर ले जा रहे हैं।

जवान का शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल, विद्या को बताया कोठेवाली

आपको बता दें कि अरविंद 1991 में पुलिस विभाग की गाड़ियां चलाते थे। लेकिन 2003 में पुलिस सुरक्षा विभाग ने उन्हें एनएसजी ट्रेनिंग सेंटर मानेसर गुरुग्राम भेजा। जहां वे 45 दिनों तक वीवीआईपी और एनएसजी सुरक्षा कवर प्राप्त नेताओं की गाड़ियों को चलाने की कड़ी ट्रेनिंग ली। इस ट्रेनिंग को ओडी (ओफेंस ड्राइविंग) ट्रेनिंग कहा जाता है।

अरविंद सबसे ज्य़ादा प्रशिक्षित और कुशल माने जाने वाले कार चालक हैं, जिन्होंने देश के तमाम बड़े संवैधानिक पदों पर बैठे राजनेताओं को अपनी सेवा दी है। लखनऊ के पुलिस सुरक्षा विभाग में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात अरविंद कुमार सिंह वर्तमान में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकारी गाड़ी के मुख्य चालक हैं।

अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि एनएसजी से ट्रेनिंग लेने के बाद उन्होंने सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल की गाड़ी चलाई, फिर ये सिलसिला शुरू हुआ। वह पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के तीन पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई वीवीआईपी को अपनी सेवा प्रदान कर चुके हैं।

यूपी में सिर्फ 7 वीवीआईपी ड्यूटी ड्राइवर

अरविंद बताते हैं कि यूपी में सात ऐसे ड्राइवर मौजूद है जो वीवीआईपी सुरक्षा ड्यूटी की सेवा समय-समय पर देते रहते हैं। उन्ही में से एक वह भी हैं। अरविंद के अलावा ज्ञान प्रकाश तिवारी, जमुना सिंह, राकेश शुक्ला, मुकेश राय, अरुण त्रिवेदी और रोशन यूपी के ऐसे चालक हैं जो दुनिया की किसी भी हाईटेक गाड़ी को किसी भी विषम परिस्थितियों में चलाने की महारत रखते हैं।

UP: आरटीआई के तहत जानकारी न देने पर अधिकारियों पर जुर्माना

जब छलक उठा अरविंद का दर्द

इस बीच उनका दर्द भी छलक उठता है। अरविंद दबी जुबान में कहते हैं कि 26 साल की सरकारी सेवा देने के बाद भी मैं अब तक सिर्फ कॉन्स्टेबल हूं। मेरा प्रमोशन भी नहीं हुआ। कम से कम एएसआई तो होना ही था। लेकिन क्या करें, नौकरी करके परिवार को चलाना है।

मार्गदर्शन

मार्गदर्शन

LIVE TV