पीएम मोदी पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर हुए मुखर, कहा- इन राज्यों ने केंद्र सरकार की नहीं मानी बात

दिलीप कुमार

देश में कोरोना बड़ी तेजी से पैर पसार रहा है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने देश भर के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिक के जरिए बैठक की है।

इस बैठक में उन्होंने जहां एक ओर कोरोना को लेकर मुख्यमंत्रियों को एलर्ट किया वहीं दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर चर्चा भी किए। उन्होंने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के वजह से नागरिकों पर बढ़े बोझ को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि राज्य सरकारें वैट कम कर नागरिकों का बोझ कम कर सकते हैं।

पीएम ने कहा कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलांगना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड और तमिलनाडू ने किस न किस वजह से केंद्र सरकार की बात नहीं माना और उन राज्यों के नागरिकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता रहा। अब ये सभी राज्य मेरी मानें और वैट में जो कमी नवंबर में करना था, उसे अब कम करके नागरिकों को इसका लाभ पहुंचाएं।

पीएम ने गुजरात और कर्नाटक का मिसाल देते हुए कहा कि मै मानता हूं कि वैट कम करने से राज्य सरकारों को आर्थिक नुकसान होगा, लेकिन इस नुकसान को सहते हुए गुजरात और कर्नाटक ने वैट कम कर के लोगों को राहत दी है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नवंबर में एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी। इसके साथ ही राज्यों से भी आग्रह किया गया था कि वो भी अपने यहां टैक्स कम करें, लेकिन कुछ राज्यों को छोड़कर किसी राज्यों ने टैक्स कम करके आम नागरिक को इसका लाभ नहीं दिया।

पीएम मोदी ने यूक्रेन और रसिया विवाद पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस युद्ध से मांग-आपुर्ति का सिलसिला गड़बड़ा गया है, जिस वजह से दिनों-दिन चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। यह वैश्विक संकट अनेक चुनौतियां लेकर आ रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार और राज्य के बीच ताल-मेल बढ़ाना अनिवार्य हो गया है।

LIVE TV