पीएम मोदी का आज 10 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन, कर सकते हैं ये बड़ा एलान

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से सूचना मिली है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित (Address Nation) करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार को कोरोना वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड 100 करोड़ के कीर्तिमान हासिल होने पर पीएम मोदी देश की जनता को संबोधित करेंगे। बता दें कि दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने के दस महीनो के भीतर भारत ने 100 करोड़ का अकड़ा छूकर दुनिया में इतिहास रच दिया है।

हालांकि पीएम मोदी के सम्बोधन को लेकर कई तरह की अटकलबाज़ी शुरू हो चुकी है। कुछ का मानना है कि आज का संबोधन बच्चों की वैक्सीन को लेकर हो सकता है। गौरतलब है कि एक्सपर्ट कमेटी की तरफ से डीजीसीए को सिफारिश की गई है कि बच्चों को वैक्सीन लगाई जाए। वहीं, दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि देश में कई और अहम मुद्दे हैं जिनको लेकर पीएम मोदी बड़ा एलान कर सकते हैं। कश्मीर में पिछले 12 दिनों से आतंकवादियों की तरफ से हो रही टारगेट किलिंग एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। इस घटना से सरकार पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सरकार कश्मीर को लेकर चिंतित नज़र आ रही है। बता दें कि 23 अक्टूबर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर जाएंगे। कहा जा रहा है कि इसको लेकर पीएम की तरफ से बयान जारी किया जा सकता है।

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़ें

LIVE TV