तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप से भावुक हुए पीएम मोदी, कहा- ‘भारत हर संभव मदद देगा’

तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप का जिक्र करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी। प्रधानमंत्री ने कहा भारत इस मुश्किल भरे वक्त में तुर्की को हर संभव मदद देगा।

भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप का जिक्र किया। इस दौरान पीएम मोदी काफी भावुक नज़र आए। पीएम ने गुजरात के कच्छ के भूकंप को याद करते हुए कहा, ऐसी मुसीबतें हमने भी झेली हैं। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि भारत तुर्की की हर संभव मदद करेगा।

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में तुर्की और सीरिया के भूकंप की त्रासदी पर संवेदना व्यक्त की गई। वहां बने हालात के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने साल 2021 में कच्छ के भूकंप को याद कर कहा, इस तरह की विभीषिकाएं हमने भी झेली हैं। भारत इस मुश्किल भरे वक्त में तुर्की को हर संभव मदद देगा। दरअसल, सोमवार को तुर्की में विनाशकारी भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई। भूकंप इतना भीषण था कि अब तक 4 हजार 300 लोगों की मौत दर्ज हो चुकी है। वहीं 15 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

LIVE TV