आर्टिकल 370 ख़त्म होने के बाद पहली बार कश्मीर दौरे पर पीएम मोदी, जानिए कार्यक्रम से जुड़ी खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद पहली बार यहां दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी कश्मीर की जनता के लिए करीब 20 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

जिन 20 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने आज पीएम मोदी कश्मीर जा रहे हैं, उसमें केंद्र शासित प्रदेश के दोनों क्षेत्रों के हमेशा एक-दूसरे से जोड़ने वाला बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन भी शामिल है। गौरतलब है कि आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का मौका है। इस खास अवसर पर पीएम मोदी सांबा जिले की पल्ली पंचायत में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे और यहीं से देश भर की ‘ग्राम सभाओं’ को संबोधित करेंगे। वह यहां से देश के हर जिले में 75 जलाशयों के विकास और पुनर्जीवन के प्रयास के तहत प्रधानमंत्री ‘अमृत सरोवर’ नाम से एक नई पहल की शुरुआत भी करेंगे।

पीएम मोदी आज इस दौरे में जम्मू कश्मीर के लिए कई विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम से जुड़ी खास बात :

  • देश की सभी 700 ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे
  • सांबा जिले की पल्ली पंचायत का दौरा करेंगे
  • 322 पंचायतों को डिजिटल माध्यम से पुरस्कार राशि देंगे
  • 20 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास
  • बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन करेंगे
  • दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के तीन रोड पैकेजों की आधारशिला
  • रेटले और क्वार पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे
  • हर जिले में 75 जल निकायों के विकास से जुड़ी ‘अमृत सरोवर’ का शुभारंभ
LIVE TV