पीएम मोदी ने फीता काटकर यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का किया उद्घाटन, CM योगी भी रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फीता काटकर लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में का उद्घाटन किया. यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस दौरान पीएम मोदी के साथ उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी 3 दिवसीय समिट के दौरान विभिन्न सत्रों में अध्यक्षता करेंगे।

रिलायंस और आदित्य बिडला ग्रुप करेगा निवेश

रिलायंस इंडस्ट्री के सीएमडी मुकेश अंबानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश के लिए आशा का केंद्र बन गया है. नोएडा से गोरखपुर तक लोगों में उत्साह बढ़ा है. उत्तर प्रदेश देश का उत्तम प्रदेश बन रहा है. कानून व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है. हम भारत के सर्वाधिक आबादी वाले राज्य को भारत का सबसे समृद्ध राज्य बनाने में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी एक बात कहते हैं, यूपी+योगी बहुत हैं ‘उपयोगी’. मैं भी इससे अपनी सहमति जताता हूं. उत्तर प्रदेश से हमारे 70 दशक पुराने संबंध हैं. रेणू कोट में हमारी फ्लैगशिप कंपनी हिंडाल्को की सीमेंट फैक्ट्री है. यूपी में आदित्य बिड़ला ग्रुप के 7 से अधिक बिजनेस हैं और 13000 लोग काम करते हैं. मैं यूपी में 25000 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव देता हूं.

उत्तर प्रदेश बनेगा $1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था वाला राज्य

ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार पूर्व आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि आज जब उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन हो रहा है, तो हमें अपने जीवन में इतना बड़ा दिन देखने को मिल रहा है. यह शिखर सम्मेलन उत्तर प्रदेश को $1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में एक कदम है ।

LIVE TV