पीएम मोदी ने बंगाल को दी वंदे भारत की सौगात,निजी कारणों से नहीं आ सका- नम आंखों से बोले पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. साथ ही रिमोट बटन दबाकर कोलकाता में रेलवे की कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट का बटन दबाकर कोलकाता में रेलवे की कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

मां के निधन के बाद अपने पहले भाषण में पीएम मोदी ने कहा, ”आज मुझे आपके बीच आना था लेकिन मेरे निजी कारणों की वजह से मैं आप सबके बीच नहीं आ पाया हूं, इसके लिए मैं आपकी, बंगाल की क्षमा चाहता हूं। बंगाल की पुण्य धरती को, कोलकाता की ऐतिहासिक धरती को आज मेरे लिए नमन करने का अवसर है. बंगाल के कण-कण में, आजादी के आंदोलन का इतिहास समाया हुआ है।

आज देश में आधुनिक ट्रेनें बन रहीं

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए रिकॉर्ड निवेश कर रही है. अब भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनें बन रही हैं। अगले आठ साल में हम रेलवे को आधुनिकीकरण की नई यात्रा पर देखेंगे। आजादी के इस अमृत काल में हमें मिलकर काम करना है, भारत की ओर बड़ी आशा से दुनिया देख रही है।इस उम्मीद पर खरा उतरने के लिए हर भारतीय को मेहनत करनी होगी, हमें हर दिन का उपयोग राष्ट्र निर्माण में करना है, हमें रुकना नहीं है, आगे बढ़ते रहना है।

हमने मेट्रो नेटवर्क बढ़ाने का काम किया

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश में कुल मेट्रो नेटवर्क 250 किमी से भी कम था. केंद्र सरकार ने इसको बदलने का प्रयास किया और पिछले 8 सालों में मेट्रो का 2 दर्जन शहरों में विस्तार किया। आज देश के अलग-अलग शहरों में लगभग 800 किमी ट्रेक पर मेट्रो चल रही है और 1000 किमी नए मेट्रो रूट पर काम चल रहा है।

LIVE TV