हिमाचल से चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, ड्रग फार्मा पार्क, ट्रिपल आईटी का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज वीरवार को नौ दिन के अंदर दूसरी बार हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने को हिमाचल प्रदेश के ऊना रेलवे स्टेशन से चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद यहां के इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचे। यहां से उन्होंने हरोली में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी, जिसे 1900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 1405 एकड़ भूमि में बनाया जाएगा।

वंदे भारत से शक्ति पीठों तक आना-जाना आसान हो जाएगा- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि नैना देवी, चिंतपूर्णी, कांगड़ा देवी जैसे स्थलों पर आना जाना आसान हो जागा. ऊना जैसे शहर में जहां गुरुनानक के वंशज रहते हैं वहां लोग आसानी से आ-जा सकेंगे। मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहले ही वंदेभारत की सुविधा थी, अब यहां के शक्तिपीठ भी इससे जुड़ रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यही तो कायाकल्प है कि शिलान्यास भी हम करते हैं और लोकार्पण भी हम करते हैं। आपको बता दे कि, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हिमाचल प्रदेश के अंब अंदौरा से दिल्ली के बीच चलेगी, वही इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे।

 

पीएम मोदी ने हिमाचल में किए गए विकास कार्यों को गिनाया

पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों को गिनाया.  उन्होंने हिमाचल में सड़क और रेल कनेक्टिविटी और हर घर जल जैसी सुविधाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग पार्क में केंद्र सरकार 2000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ रुपये का निवेश हिमाचल का कायाकल्प कर देगा।

पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल में ही दवा का रॉ मैटेरियल बनेगा, दवाएं बनेंगी तो दवाओं का कारोबार फलेगा-फूलेगा और दवाएं सस्ती मिलेंगी।

LIVE TV