कुम्हार के दियों से सजाए इस दिवाली अपना घर : पीएम मोदी

पीएम मोदीनई दिल्ली। नानाजी देशमुख की जयंती पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 10 ग्रामीणों के बीच रुबरु हुए। पीएम मोदी ने दिल्ली के पूसा में इंडियन एग्रिकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में पीएम ने कई बड़े मुद्दों पर भाषण दिया।

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शहर को गांवों के लिए मार्केट बनाना चाहिए। दिवाली में दियों की खरीद गांव के कुम्हार से ही करना चाहिए।

टीवी स्टार ने दिया ऐसा बेबाक इंटरव्यू, जिसे देख मां ने की खुदकुशी

-18000 गांवों में बिजली नहीं थी। हमने 1000 दिन में इन गांवों को बिजली देने का फैसला किया, अब तक 15,000 गांवों में बिजली पहुंचा चुके हैं। हमारी सरकार मुफ्त में बिजली कनेक्शन दे रही है।

-पीएम मोदी का कहना है कि सरकार का लक्ष्य 2022 में किसानों की आय को दोगुना करने का है। किसान की लागत कम और मुनाफा कम करना है। खुले में शौच के खिलाफ सरकार का कैंपेन काम कर रहा है। अब शौचालय का नाम अब गांवों में ‘इज्जतघर’ हो गया है।

सरेआम ‘मां’ के रिश्ते की मर्यादा का उड़ाया गया मज़ाक, पहले रेप करवाया फिर गला काटा

-प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में केवल वोट का अधिकार नहीं है, बल्कि जनता की भागीदारी भी काफी जरूरी है। सरकार हर योजना की समीक्षा कर रही है।

-इसी के साथ पीएम मोदी ने गांव के लोगों के लिए दिशा ऐप भी लॉन्च किया।

-नानाजी देशमुख के सम्मान में पीएम मोदी ने कहा कि देश नानाजी देशमुख को नहीं जानता था, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई। वो युवाओं के लिए प्रेरणा है।

LIVE TV