आज गुजरात में गरजेंगे पीएम मोदी, दिन भर करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

पीएम मोदीगांधीनगर। यूपी निकाय चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी अब गुजरात को भी भगवा रंग में रंगने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने के लिए बिल्कुल तैयार हो चुकी है। इसी क्रम में पीएम मोदी आज गुजरात में दिन भर ताबड़तोड़ रैलियां करने वाले हैं। दरअसल, गुजरात विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। पहले चरण के मतदान में अब मात्र पांच दिन का वक्त बचा है। ऐसे में राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में पूरी ताकत झोंके हुए हैं।

ममता से मिले अखिलेश, भाजपा के खिलाफ लड़ाई के लिए ‘दीदी’ को सराहा

पीएम मोदी यहां कई ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे और भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट की अपील करेंगे। साथ ही वो श्री स्वामी नारायण गुरुकुल विश्विद्या प्रतिष्ठान के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।

चुनाव प्रचार के इस अंतिम दौर में एक तरफ जहां पीएम मोदी जनता के बीच जाकर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पूरी ताकत झोंकी हुई है। पीएम की रैली के 2 दिन बाद राहुल फिर से गुजरात जा रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष 5 और 6 दिसंबर को रैलियां करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी के पिछले गुजरात दौरे के बाद राहुल गांधी बिना किसी पूर्वनियोजित कार्यक्रम के गुजरात पहुंच गए थे।

लश्कर-ए-तैयबा के आका हाफिज सईद का चुनाव में उतरने का एलान

पीएम मोदी का कार्यक्रम

रैलियों के रविवार में प्रधानमंत्री मोदी भरूच, सुरेंद्रनगर और राजकोट में जनसभाएं करेंगे। पीएम सुबह 10।30 बजे भरूच पहुंचेंगे। इसके बाद 12।30 बजे वो सुरेंद्रनगर में रैली को संबोधित करेंगे। राजकोट में एक और जनसभा करने के अलावा मोदी शाम करीब 5 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे। यहां वो श्री स्वामी नारायण गुरुकुल विश्विद्या प्रतिष्ठान के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

बता दें कि गुजरात में दो चरण में मतदान होना है। पहले चरण के लिए 9 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।

LIVE TV