तालिबान के समर्थन में पाक PM इमरान खान ने दिया अजीबोगरीब बयान, यहाँ पढ़ें

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अफगानिस्‍तान पर तालिबान के नियंत्रण को “गुलामी की जंजीरों से मुक्ति” बताया है। गौरतलब है कि, पाकिस्‍तान समर्थित संगठन तालिबान ने रविवार को राजधानी काबुल पर कब्‍जे के साथ ही पूरे अफगानिस्‍तान को अपने नियंत्रण में कर लिया है, इसके बाद कट्टरपंथियों की वापसी को लेकर वे चिंताएं फिर बढ़ गई हैं जिसके अंतर्गत कई वर्ग, खासकर महिलाओं को शिक्षा, रोजगार और विवाह के हक से वंचित कर दिया गया था।

शिक्षा के माध्‍यम के रूप में अंग्रेजी और संस्‍कृति पर प्रभाव के मसले पर बात करते हुए इमरान ने कहा, “आप दूसरों की संस्‍कृति को ग्रहण करते हैं और मनोवैज्ञानिक रूप से उसी के अधीन होते जाते है। जब ऐसा होता है तो याद रखिए यह वास्‍तविक गुलामी से भी बदतर है। सांस्‍कृतिक दासता की जंजीर को निकाल फेंकना कठिन होता है। अफगानिस्‍तान में जो कुछ फिलहाल हो रहा हैं, उन्‍होंने गुलामी की बेड़ियों को तोड़ दिया है।”

गौरतलब है कि युद्धग्रस्‍त अफगानिस्‍तान में इस समय दहशत का माहौल है, तालिबान ने रविवार को मुल्‍क की राजधानी काबुल पर नियंत्रण कर लिया। एक तरह से अब पूरे अफगानिस्‍तान पर तालिबान का नियंत्रण स्‍थापित हो चुका है। अफगानिस्तान पर अब पूरी तरह से तालिबानियों की हुकूमत है। हालत यह है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी पड़ोसी देश ताजिकिस्तान में शरण ले चुके हैं।

LIVE TV