PM मोदी से मिले ब्रिटेन के विदेश मंत्री, इन अहम मुद्दों पर हुई बात

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज यानी बुधवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब (Dominic Raab) से मुलाकात की। इसी बीच दोनों नेताओं ने अपने सामरिक संबंधों के विभिन्न आयामों को लेकर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव (Anurag Srivastava) ने अपने ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान हमारे सामरिक गठजोड़ के विविध आयामों पर चर्चा हुई।

बता दें कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब 14-17 दिसंबर तक भारत के दैरे पर ही रहेंगे। बीते दिन राब ने विदेश मंत्री एस जयशंकर (Subrahmanyam Jaishankar) से भी मुलाकात की। इस बीच दोनों मंत्रियों ने बैठक के दैरान पने संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिये 10 वर्षो का महात्वाकांक्षी खाका तैयार करने पर सहमति जताई। आपको बता दें कि दोनों पक्षों ने हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सामरिक सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा करते हुए सहमति जताई। साथ ही दोनों मंत्रियों ने कई अनेय अहम मुद्दों को लेकर बात की। आगे कारोबारी गठजोड़ की भी बात हुई जिससे भविष्य में मुक्त व्यापार समझौते की दिशा में महत्वपूर्ण हो सकता है।

भारत-ब्रिटेन ने अफगानिस्तान, हिन्द प्रशांत और पश्चिम एशिया से जुड़े घटनाक्रमों की समीक्षा की। अपनी चर्चा को जयशंकर ने सार्थक बताते हुए कहा कि, हमारा गठजोड़ अधिक महत्वाकांक्षी एवं परिणामदायक बना है। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कुछ दिनों पहले जानकारी देते हुए बताया था कि उनके पीएम बोरिस जॉनसन ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। यदि राब के कार्यक्रम की बात करें तो वे आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal) से मुलाकात करेंगे।

LIVE TV