PM मोदी के बाद ममता की हुगली रैली आज, क्या जीत पाएंगी ‘दीदी’ अपनी जनता की दिल?

पश्चिम बंगाल में इसी साल की अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल कड़ी मेहनत करने में लेग हुए हैं। इसी बीच बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी आज यानी बुधवार को हुगली जिले के चिनसुरह में जनसंबोधन करेंगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह वहीं मौदान है जहां बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी जनसभा की थी। यहां ममता की रैली को पीएम मोदी की रैली का जवाब माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार सीएम ममता की इस रैली में पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी भी टीएमसी में शामिल होंगे।

टीएमसी से अपना राजनीतिक सफर शुरु करने से पहले पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने मीडिया से बात करने के दौरान बताया कि अब मुझे आगे टीएमसी पार्टी के लिए बल्लेबाजी करनी है। आगे उन्होंने कहा कि, काफी होमवर्क के बाद राजनीति में आ रहा हूं। क्रिकेट खेलकर बहुत कुछ हासिल किया और अब लोगों के लिए काम करने का वक़्त है। उन्होंने कहा कि मैंने खुद गरीबी देखी है, इसलिए मुझे पता है कि उन लोगों का दुख क्या है। उनके लिए काम करना चाहता हूं। पेट्रोल का दाम 100 रुपये तक पहुंच गया है। देश में क्या हो रहा है? गरीब और किसान की हालत आज की तारीख में ठीक नहीं है।

LIVE TV