PM मोदी का बंगाल दौरा आज, पार्टी में शुभेंदु अधिकारी के पिता के शामिल होने की अटकलें तेज

पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर राज्य में लगातार सियासी पारा बढ़ता ही जा रहा है। सभी राजनीतिक दलों में तकरार देखने को मिल रही है। सभी पार्टी चुनाव की तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ रही। इसी कड़ी में आज यानी गुरवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे। यहां वह पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं का साहस बढ़ाने के साथ ही जनरैली को भी संबोधित करेंगे। इस बार के पीएम मोदी के दौरे पर कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी भी पार्टी का दामन थामेंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते दिन यानी बुधवार को शभेंदु अधिकारी ने कहा था कि उनके पिता पीएम मोदी की रैली के दौरान ही भाजपा पार्टी में शामिल होंगे। वर्तमान में शुभेंदु के पिता टीएमसी सांसद हैं। बात करें टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी की तो उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बात करने के दौरान कहा कि, “मैं अपने बेटे का समर्थन करूंगा। अगर वे मुझसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में जाने के लिए कहते हैं तो मैं निश्चित तौर पर जाऊंगाअगर वे मुझसे बीजेपी में शामिल होने के लिए कहते हैं तो मैं ऐसा जरुर करूंगा।”

LIVE TV