प्लेबॉय के संस्थापक की 91 साल में मृत्यु, छापा था चाचा नेहरु का ‘विवादित इंटरव्यू’

प्लेबॉयनई दिल्ली। प्लेबॉय के संस्थापक ह्यू हेफनर का 91 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया। ह्यू हेफनर और उनकी मैगज़ीन दोनों ही बड़े दिलचस्प रहे हैं। एक तरफ जहां हेफनर अपनी मृत्यु के बाद भी अनगिनत किस्से छोड़ गए हैं, तो वहीँ दूसरी तरफ उनकी मैगज़ीन भी एक लंबे समय से दुनिभर में अपने एडल्ट कंटेंट की वजह से धूम मचाए हुए है। हालांकि यह मैगज़ीन भारत में बैन है, फिर भी इसने एक बार देशभर में धूम मचा दी थी।

बर्फीली वादियों के बीच नग्न हुई मॉडल, अब सता रहा भूकंप का डर

दरअसल बात अक्टूबर 1963 की है, जब एडल्ट मैगज़ीन प्लेबॉय ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का इंटरव्यू छापा था। उस समय प्लेबॉय में छपे इस इंटरव्यू की चर्चा भारत के साथ दुनियाभर में की गई थी। प्लेबॉय में छपे इस इंटरव्यू की हेडिंग थी- मॉर्डन इंडिया के आर्किटेक्ट से हल्कीफुल्की बातचीत।

इंटरव्यू पढने के बाद लोगों के दिमाग में पहला सवाल यही उठ रहा था कि आखिर भारत में बैन प्लेबॉय को देश के प्रधानमंत्री का इंटरव्यू कैसे मिल गया।

‘ELLE Australia’ मैगजीन की कवर गर्ल बनी ये मॉडल, हॉट फोटोशूट ने मचाया तहलका

बता दें कि प्लेबॉय में छपा यह इंटरव्यू सवाल जवाब के फॉर्मेट में था, जिसमे कुल 45 सवाल थे, जिनका नेहरु ने जवाव दिया था। इस इंटरव्यू के छपते ही भारत में मैगजीन की स्मगलिंग होने लगी। बैन होने के बावजूद भारत में प्लेबॉय तीसगुनी कीमत पर मिलने लगी। रातों-रात प्लेबॉय ने भारत में अपनी एक नई पहचान बना ली।

किसी ने रसगुल्ले तो किसी ने अखबार से छिपाकर कराया हॉट फोटोशूट  

प्लेबॉय

लेकिन यह सब ज्यादा दिन नहीं चल सका भारतीय उच्चायोग ने प्लेबॉय को पत्र लिखकर यह सवाल पूछा कि जब नेहरू ने मैगजीन को इंटरव्यू दिया ही नहीं तो ये छपा कैसे?

जवाब में प्लेबॉय ने बताया कि इंटरव्यू लेने वाले ने नेहरू के पब्लिक स्पीच और दूसरे पब्लिकेशन में छपे उनके भाषणों को कॉपी-पेस्ट के जरिए एक जगह इकट्ठा करके इंटरव्यू की शक्ल दे दी। इसके साथ ही प्लेबॉय ने अपने इसी एडिशन के आखिरी संस्करण में तीसरे पेज पर सफाई प्रकाशित की।

राधिका ने अपने घर पर कराया सुपर हॉट फोटोशूट, देखें तस्वीरें

प्लेबॉय

मैगजीन ने लिखा कि इस इंटरव्यू को एक मशहूर शख्सियत से खरीदा गया है। प्लेबॉय ने दावा किया था कि उनके पास इंटरव्यू की हॉर्ड कॉपी और उसका ऑडियो टेप मौजूद है। लेकिन अथॉरिटी द्वारा की गई जांच में साफ़ हुआ था कि ऐसा कोई व्यक्ति मौजूद नहीं है।

LIVE TV