पिनटेरेस्ट एप ने पार किया 25 करोड़ मासिक यूजर्स का आंकड़ा, और बेहतर होंगी सुविधाएँ
सैन फ्रांसिस्को| विजुअल सर्च दिग्गज पिनटेरेस्ट ने खुलासा किया है कि अब उसके सक्रिय मासिक यूजर्स की संख्या बढ़कर 25 करोड़ हो गई है और उसके यूजर्स की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जबकि अन्य सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों के यूजर्स की संख्या में हल्की गिरावट आ रही है।
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में सोमवार देर रात लिखा, “ऐसे समय में जब इंटरनेट तेजी से नकारात्मक और राजनीतिक होता जा रहा है, हम समझते हैं कि यह उल्लेखनीय है कि एक अरब लोगों का एक-चौथाई हिस्से ने अपना वक्त पिनटेरेस्ट पर बिताने का फैसला किया। यह एक ऐसी जगह है, जो उन्हें सकारात्मक महसूस कराती है और भविष्य को लेकर आशावादी बनाती है।”
कंपनी ने कहा कि उसके प्लेटफार्म के आधे यूजर्स और नए यूजर्स में से 80 फीसदी अमेरिका के बाहर के हैं।
यह भी पढ़ें: सैमसंग ने खोला दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल एक्सपीरिएंस केंद्र, नाम है ‘सैमसंग ओपेरा हाउस’
कंपनी ने कहा, “पिनटेरेस्ट पर अब 175 अरब से ज्यादा पिन्स एक्सप्लोर करने के लिए उपलब्ध हैं, जोकि पिछली साल की शुरुआत की तुलना में 75 फीसदी अधिक है। लोग यहां सभी तक के अलग-अलग विचारों को सहेज रहे हैं, जिसमें वे किन उत्पादों को प्यार करते हैं (115 फीसदी की तेजी), स्टाइल से जुड़े विचार (38 फीसदी की तेजी), कला (50 फीसदी की तेजी) और डीआईवाई (डूइटयोरसेल्फ) (35 फीसदी की तेजी) शामिल हैं।”