पीलीभीत : बेडरूम में विशालकाय मगरमच्छ देखकर मची चीख पुकार ,तभी आई ऐसी आवाज…

पीलीभीत में एक मगरमच्छ रात के अंधेरे में एक घर में घुस गया और कमरे में उस चारपाई के नीचे जा पहुंचा जिस पर एक ग्रामीण सो रहा था।

करीब दो महीने पहले लगातार हुई बारिश और बाढ़ के दौरान नदियों से बाहर निकले मगरमच्छ अभी तक लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। नदी से निकला हुआ एक मगरमच्छ कही से रात के अंधेरे में मकान के भीतर घुस गया और उस चारपाई के नीचे जा पहुंचा जिस पर एक ग्रामीण सो रहा था , मगरमच्छ देखने के बाद परिवार में चीख -पुकार मच गयी और अफरा तफरी का माहौल बना गया।

मामला गजरौला थाना क्षेत्र का है बिजुलाई निवासी राजेंद्र कुमार खाना खाने के बाद अपने कमरे में जाकर सो गए। परिवार के दुसरे लोग भी अपने अपने कमरों में सोने चल दिए , इसी बीच देर रात राजेंद्र को अजीबों -गरीब आवाज़ सुनाई दी पहले तो उन्होंने इसे नज़रअंदाज़ किया लेकिन आवाज़ फिर से सुनाई पड़ी इससे वह चौंककर जाग गए और इधर-उधर देखने लगे , पता चला कि आवाज कही और से नहीं उन्ही की चारपाई के नीचे से आ रही है , झांककर देखा तो चारपाई के नीचे मगरमच्छ था और हमले की फिराक में था।

दहशत के कारण राजेंद्र चीख-पुकार करने लगे। इस पर परिवार के अन्य लोग भी जाग गए। साथ ही पड़ोस में रहने वाले कई अन्य ग्रामीण भी मौके पर आ गए , इसके बाद गाँव के निवासियों ने सामाजिक वानिकी प्रभागीय वनाधिकारी को फोन पर सूचना दी। कुछ देर बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया। बाद में मगरमच्छ को ले जाकर माला नदी में छोड़ दिया गया।

LIVE TV