
कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसारती ही जा रही है। जिसको लेकर अब वैक्सीन से उम्मीद लगाई जा रही है कि सभ कुछ पहले के ही जैसे समान्य हो जाएगा। इसी दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) ने कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर हमला बोला है। बोल्सोनारो के मुताबिक फाइजर-बायोन्टेक (Pfizer Vaccine) कंपनी द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद लोग मगरमच्छ (Crocodile) व औरतें दाढ़ी वाली औरत बन सकती हैं। बता दें कि बोल्सोनारो कोरोना वैक्सीन को लेकर शुरुआत से ही मजाक करते आए हैं। वहीं इस बार जब पूरा देश मास वैक्सीनेशन करवा रहा है तो इन्होंने वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया।

♦ बोल्सोनारो ने फाइजर की उड़ाई खिल्ली
बोल्सोनारो ने बीते गुरुवार को फाइजर की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि उसने अपने कांट्रेक्ट में स्पष्ट लिखा है कि हम टीके के साइड इफेक्ट की कोई जिम्मेवारी नहीं लेते हैं। इसी के साथ उन्होंने इस कांट्रेक्ट का मजाक बनाते हुए कहा कि अगर आप टीका लगवाने के बाद मगरमच्छ बन जाएंगे तो यह आपकी समस्या है।

आपको बता दें कि ब्राजील में फाइजर के वैक्सीन का पिछले कई हफ्तों से परिक्षण किया जा रहा है। इसी के साथ अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में इस कंपनी का सामूहिक टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने कहा कि यदि आप इस वैक्सीन को लगवाने के बाद सुपरह्यूमन बन गए और किसी महिला की दाढ़ी निकल आई और एक पुरूष की आवाज महिलाओं की तरह हो जाए तो इस बारे में दवा कंपनी कुछ भी नहीं करेगी।
