पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती, जानें अपने शहर का रेट

देश में बुधवार यानी 1 सितंबर, 2021 को पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती हुई है। पिछले सात दिनों से रिटेल फ्यूल के दाम स्थिर चल रहे थे, जिसके बाद आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने तेल के दामों में कटौती करके जनता को राहत दी है।

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दामों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है और डीजल में 13 पैसे की कटौती हुई है। इसके पहले 24 अगस्त को पेट्रोल-डीजल 15-15 पैसे प्रति लीटर सस्ते हुए थे। अगर कच्चे तेल की बात करें तो पिछले कारोबारी सत्र में ब्रेंट क्रूड के दामों में गिरावट आई थी। कल अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.63 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं, वायदा कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। वायदा कारोबार में मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत 61 रुपये की गिरावट के साथ 5,010 रुपये प्रति बैरल रह गई।

आपके शहर में-

  • दिल्ली- पेट्रोल – 101.34 प्रति लीटर; डीजल – 88.77 प्रति लीटर
  • मुंबई: पेट्रोल – 107.52 प्रति लीटर; डीजल – 96.48 प्रति लीटर
  • कोलकाता: पेट्रोल – 101.72 प्रति लीटर; डीजल – 91.84 प्रति लीटर
  • चेन्नई: पेट्रोल – 99.08 रुपये प्रति लीटर; डीजल – 93.38 प्रति लीटर
  • बेंगलुरु: पेट्रोल – 104.84 प्रति लीटर; डीजल – 94.19 प्रति लीटर
  • भोपाल: पेट्रोल – 109.91 प्रति लीटर; डीजल – 97.72 प्रति लीटर
  • लखनऊ: पेट्रोल- 98.43 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 89.15 रुपये प्रति लीटर
  • पटना: पेट्रोल – 103.89 प्रति लीटर; डीजल – 94.65 प्रति लीटर
LIVE TV