अब ऑनलाइन ऑर्डर करने पर मिलेगा पेट्रोल और डीजल

पेट्रोल और डीजलनई दिल्ली। अब केंद्र सरकार ग्राहकों के लिए पेट्रोल और डीजल को ऑनलाइन ऑर्डर करने की योजना बना रही है। इस बात की जानकारी बुधवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस को दी है।

प्रधान ने भरोसा जताया कि सूचना तकनीकी और संचार क्षेत्र मे जिस तरह की प्रगति हुई है, उसके आधार पर ग्राहकों को सीधे घर पर पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति संभव हो सकेगी।

मोदी के मंत्री ने पेश की सफाई की मिसाल, पान की पीक को हाथों से किया साफ, देखें वीडियो

उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकांउट पर भी दी है। होम डिलीवरी के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों वाले फॉर्मेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

खबरों  के मुताबिक तेल कंपनियों ने पेट्रोल पंपों से पेट्रोल और डीजल को ग्राहकों के घर पर पहुंचाने के लिए एक फूल-प्रूफ ढांचा विकसित कर लिया है।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए पीएम मोदी, कमल का फूल बन गया लोगों की भूल, तस्वीरें वायरल

इससे पहले भी सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने कहा था कि वे बेहद सुरक्षित टैंकर बनाकर उसका इस्तेमाल ग्राहकों के घर पर डिलीवरी के लिए कर सकती हैं। यह एक तरह का मोबाइल पेट्रोल टैंकर होगा। वहीं तेल मंत्रालय के तहत ही काम करने वाले पेट्रोलियम एंड सेप्टी ऑर्गेनाइजेशन (पीएसओ) ने इस प्रस्ताव का विरोध किया था।

लोगों का मानना है कि देश की दिग्गज पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑइल ने इस बारे में पीएसओ से बात की है। कंपनी ने सुरक्षा चिंताओं को काफी हद तक दूर कर लिया है। हो सकता है कि शुरुआत में सिर्फ डीजल की आपूर्ति की जाए, क्योंकि यह पेट्रोल के मुकाबले कम ज्वलनशील होता है।

LIVE TV